Taaza Notes

information begins

Automobiles upcoming bikes

Kawasaki z900 : आ गया दिल जित लेने वाला सुपर बाइक का बाप

Spread the love

 

Kawasaki z900

 

Kawasaki z900 :

प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड India Kawasaki Motors अपने सेगमेंट में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल की प्रदर्शनी लगा दिया हैं।सबसे आकर्षक और भारत में सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल के सूचि में हमेशा Kawasaki bikes जरूर होता है । India Kawasaki Motors नई पेशकश है Kawasaki z900 जिसे की हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए है। Kawasaki z900 बाइक 948cc की लिक्विड-कूल्ड , इन-लाइन , 4-सिलिंडर का पावरफुल इंजन द्वारा संचालित है। जो अपने इंजन से काफी शानदार शक्ति और तर्क जनरेट करती है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।

Bike Name 

Kawasaki z900

Weight

212 kg

Transmission 

6 Speed Manual

Mileage

15-17.5  litres

Seat Height

822mm

Fuel tank capacity

17 litres

Engine capacity

948cc

Top Speed

194.6 - 255 km/h

Price in India 

9.26 lakh (Ex Showroom price)

Brakes

Dual Channel ABS

Kawasaki z900 design and Features :

z900 का कुल वज़न 212 kg है और इसे 17 लीटर फ्यूल टैंक , LED हेडलाइट्स और LED टेल लाइट्स के साथ जोड़ा गया है जो काफी स्पोर्टी लुक देता है। इसकी फीचर्स की बात करे तो हमें इस बाइक में kawasaki की तरफ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, TFT कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंटीग्रेटेड राइडिंग मोड्स , दुला पैनल ABS देखने को मिलता है।

 

Kawasaki z900 top speed :

Kawasaki z900 बाइक 948cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 123.64 bhp का पावर और 98.6 Nm का टॉर्क तैयार करता है। जिससे यह बाइक 194.6 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 255 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड आसानी से प्राप्त कर लेता है।

 

Kawasaki z900

Kawasaki z900 mileage :

लंबी दुरी तय करने के लिए इसका फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन 15-17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रभावशाली माइलेज देता है और आपके सफर के अनुभव पे चार चाँद लगा देता है।

 

Kawasaki z900 price in india :

कावासाकी z900 एक सुपर बाइक है जिसे १ वेरिएंट और २ कलर और को कई आधुनिक सुविधा से लॉन्च किया गया है। इसकी ऑन रोड कीमत Kolkata में Rs. 10,65,335 lakh रूपए के करीब है जो आपके प्रदेश के अनुसार अलग हो सकता है।

 

Kawasaki z900

Kawasaki z900 brakes :

यह बाइक एंटी-लॉकिंग ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है। इसके ब्रेकिंग और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसके साथ डुएल चैनल ABS , सामने 41mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और हॉरिजॉन्टल ब्लैक-लिंक रियर सस्पेंशन जोड़ा गया है।

 

Kawasaki z900

  • Kawasaki z900 का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda CB650R , Ducati Monster , Ninja ZX-6R से होगा।
  • आशा करते है की आपको इस blog के द्वारा कावासाकी z900 के नई फीचर्स के बारे में महत्बपूर्ण जानकारी मिला होगा।  इस लेख को पढ़नेवाले सभी दर्शको को Taaza Notes की तरफ से बहुत अभिनन्दन।

Thank You

 

 

अब ये भी पड़े :  Hero Karizma XMR 210 :शक्ति, गति और रोमांच का संगम जो अपने स्पोर्टी लुक के साथ मचा रहा है तहलका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *