Taaza Notes

KTM RC 125 : किलर लुक्स, पावरफुल इंजन, धांसू माइलेज के साथ क्या ये तोर देगा बिक्री के सरे रिकॉर्ड ?

Spread the love

 

Ktm RC 125

KTM RC 125:

” केटीएम मोटर्स ” ये नाम सुनते ही मानो जैसे लगता है की सुपर बाइक्स का पिटारा है।
उस पिटारे का अब तक का सबसे धांसू बाइक साबित हो रहा है KTM RC 125 जो अपने स्पोर्टी लुक्स, बेहतरीन इंजन और माइलेज से करोड़ो भारतीयों का दिल जितने में सक्षम हो चूका है। आगर आप केटीएम के शानदार मोटरसाइकिल RC 125 को अपने घर लाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार फ़ैसला हो सकता है।

आज हमलोग इस पोस्ट में KTM RC 125 उत्तम गुण , टॉप स्पीड , कीमत की बिषय में बिस्तर पुर्बक बातचीत करेंगे।

 

 

KTM RC 125 Engine :

KTM RC 125 बाइक बहेतरीन परफॉर्मेंस,शक्ति और आराम का एक क्लासिक उदाहरण है। इसके साथ 124.7cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो आपको एक आरामदायक सवारी प्रदान करता है। 160kg बजन के इस बाइक के साथ 13.7 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है जो लंबी दुरी तय करे में काफी आसानी देगा।

 

KTM RC 125 design and Features :

केटीएम आर सी 125 स्पोर्ट्स बाइक भारतीय बाजारो में 1 वेरिएंट और 2 कलर के साथ आया है जिसमे एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। आधुनिक फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमिटर, गियर पोजिशन, सर्विस इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी और वास्तविक समय का माइलेज, LED प्रोजेक्टर लाइट , बेसिक ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी भी देखने को मिलते हैं।

 

 

KTM RC 125 on road Price :

दो रंग विकल्पो सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध केटीएम आरसी 125 की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 2,16,652 रुपए से शुरू होती है। अगर आपका बजट काम है तो इसे आप आसान किस्तों में भी अपना बना सकते है।

EMI प्लान के लिए आप अपने प्रदेश के नजदीकी शोरूम में संपर्क करे। दिल्ली में 35000 रुपए का डाउन पेमेंट और 12% की ब्याज दर से ये सुपर बाइक उपलब्ध है।

 

KTM RC 125 top Speed and Mileage :

BS6 इंजन के साथ इस बहेतरीन बाइक का शक्तिशाली 124.7 cc इंजन 14.34 bhp का पावर और 12Nm का टर्क जेनेरेट करता है,जिसके कारण RC 125 आसानी से 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। इसकी लिक्विड कूल्ड, फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर (किमी/लीटर) का प्रभावशाली माइलेज प्रदान करता है।

 

 

KTM RC 125 Brakes:

इसके ब्रेकिंग सिस्टम को पीछे की तरफ से WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप और आगे को 43mm WP APEX USD फोर्क्स के साथ नियंत्रित किया गया है। इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए स्विचेबल ABS के साथ दोनों पहियों पर 320 mm फ्रंट पेटल और पीछे फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 230mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है जो आपको शहर के भीड़ भार वाले रास्तो में अधिक अनुकूलन क्षमता प्रदान करता है।

 

 

 

 

Thank You

 

 

ये भी पड़े :

Royal Enfield Meteor 350 : जो अपने धांसू लुक, बहेतरीन माइलेज से दूसरे कंपनी को कर रहा है निस्तेनाबूत , जानिए कीमत

Kawasaki z900 : आ गया दिल जित लेने वाला सुपर बाइक का बाप

Hero Karizma XMR 210 :शक्ति, गति और रोमांच का संगम जो अपने स्पोर्टी लुक के साथ मचा रहा है तहलका  

 

Exit mobile version