Taaza Notes

information begins

Automobiles upcoming bikes

Royal Enfield Meteor 350 : जो अपने धांसू लुक, बहेतरीन माइलेज से दूसरे कंपनी को कर रहा है निस्तेनाबूत , जानिए कीमत

Spread the love

 

Royal enfield meteor 350

 

Royal Enfield Meteor 350 :

रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक भारत में सभी उम्र के नागरिको में बहुत ही प्रिय माना जाता है। स्मार्ट न्यू जनरेशन फीचर्स और स्पोर्टी लुक्स के साथ भारतीय बाजार में Royal Enfield Meteor 350 सनसनी फैला रहा है । इस लेख में हमलोग Royal Enfield Meteor 350 के डिज़ाइन, फीचर्स, स्पीड और कीमत के ऊपर प्रकाश डालेंगे।

 

Royal Enfield Meteor 350 Design :

रॉयल एनफील्ड meteor 350 नई पीढ़ी की बिशेष क्रूजर बाइक है जो 4 वेरिएंट और 16 कलर ऑपशन में उपलब्ध है।
इसके के केंद्र में एक शक्तिशाली 349 cc का इंजन दिया गया है ,जो अच्छा परफॉर्मेंस देने में कारगर है। इसका आकर्षक स्टाइल और आधुनिक फीचर्स किसी के भी दिल को धरकाने के लिए काफी है।

 

रॉयल एनफील्ड meteor 350 सहजता से घुमावदार और पथरीला सड़को पर दमदार ग्राउंड क्लीयरेन्स के साथ संपूर्ण नियंत्रण रखता है। इसका कुल बजन 191kg का है और 15 litre का एफ्फिसिएंट फ्यूल टैंक भी जोड़ा गया है। उन्नत इंजन, अधिक माइलेज और थंडरबर्ड जैसा आकार इस बाइक के पसंदीदा बनने का उपयुक्त कारण है।

 

Meteor 350 Mileage :

Royal Enfield Meteor 350 माइलेज की बात करे तो ये 32.6 kmpl (किलोमीटर प्रति लीटर) का प्रभावपूर्ण एवरेज माइलेज देता है। जो शहर के हाईवे में 40 kmpl और ट्रैफिक भरे रस्ते में 32 kmpl हो जाता है जो आपको एक रोमांच से भरपूर राइड का आनंद देगा।

 

Royal enfield meteor 350

Meteor 350 Top Speed :

इस बहेतरीन बाइक का 349cc का दमदार इंजन और नई फाइव-स्पीड गियर बॉक्स मिलकर आसानी से 120km/h से लेकर 170 km/h का स्पीड जेनेरेट कर लेता है।

Meteor 350 on Road Price :

रॉयल एनफील्ड meteor 350 नया J प्लेटफार्म का पहला मोटरसाइकिल है जो नए खरीदारों के समूह को आकर्षित करने में कामयाब है।  दिल्ली में इसकी शुरूआती वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 2.33 lakh रूपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.5 lakh रूपए है , जो अलग अलग शहरो में अलग अलग हो सकता है। अगर आप सुपर बाइक के शौकीन है तो ये एक बढ़िया पॉकेट फ्रेंडली बिकल्प होगा , जिसे आप आसान किस्तों में भी घर ले जा सकते है।

 

Royal enfield meteor 350

 

Bullet Meteor 350 Features :

रॉयल एनफील्ड मीटियर ३५० को सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर से जोड़ा गया है , जिसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ईमेल नोटिफिकेशनब्लूटूथ, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, call और sms नोटिफिकेशन जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल है। इसके आलावा भी स्पीडोमीटर,ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड features लगाया गया है।

 

Royal enfield meteor 350

 

Meteor 350 Engine :

Meteor 350 के इंजन को रीडिफाइंड किया गया है , जो J प्लेटफार्म पर आधारित 349 सीसी सिंगल सिलिंडर एयर / लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है।
यह इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की शक्ति और 4000 आरपीएम पर 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो 5 speed geer बॉक्स , लाइट क्लच के जुड़ा है।

 

Royal enfield meteor 350

Meteor 350 Brakes :

इसके ब्रेकिंग सस्पेंशन सिस्टम को पीछे की तरफ से twin साइडेड शॉक absorber सस्पेंशन सेटअप और आगे को टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ नियंत्रित किया गया है। इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए डबल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया जो बहुत ही जल्द शॉक को अब्सॉर्बे कर लेगा और उत्तम राइड की अनुभव देगा ।

 

 

  • Royal Enfield Meteor 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj dominar 400 , Honda hness CB350 जैसे बाइक से होगा।

 

 

  • उम्मीद है की आपको इस लेख द्वारा Royal Enfield Meteor 350 फीचर्स , लुक्स , प्राइस के बारे में जानकारी मिला होगा, दर्शको को Taaza Notes की तरफ से मैं अभिनन्दन करता हूं। इस जानकारी को कृपया आप अपने दोस्तों से शेयर करे और अगर Royal Enfield Meteor 350 से जुड़ी कोई प्रश्न आप पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछे।

 

Thank You

 

 

ये भी पड़े :

Kawasaki z900 : आ गया दिल जित लेने वाला सुपर बाइक का बाप

Hero Karizma XMR 210 :शक्ति, गति और रोमांच का संगम जो अपने स्पोर्टी लुक के साथ मचा रहा है तहलका  

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *